क्या आप जानते हैं कि पीतल के बर्तन में पानी पीने के फायदे कितने सारे हैं?
पीतल के बर्तन में पानी पीने के बहुत सारे फायदे हैं। इस ब्लॉग में हम पीतल के बर्तन में पानी पीने के सभी फायदों के बारे में विस्तार से जानेंगे।
क्या लाभ मिलते हैं पीतल के बर्तन में पानी पीने से, चलिए जानते हैं।
क्या हैं पीतल के बर्तन में पानी पीने के फायदे – क्यूं पड़ता है सेहत पर असर?
पीतल के बर्तन में पानी पीने के क्या फायदे होते हैं यह जानने के साथ-साथ हमें यह भी पता होना चाहिए कि आखिर ये लाभ हमें मिलते क्यूं हैं।
पीतल के बर्तन में पानी पीने से हमें इसलिए फायदा होता है क्योंकि यह तांबा और जिंक से मिलकर बना होता है। तांबा एक जरुरी मिनरल्स है जो विभिन्न तरह से हमारे शरीर को लाभ पहुंचाता है।
क्यूं पीना चाहिए पीतल के बर्तन में पानी – 13 Amazing Health Benefits
जिस तरह पीतल के बर्तन में दूध पीने से हमारे शरीर पर अलग-अलग तरह के प्रभाव पड़ते हैं, ठीक वैसे ही पीतल के बर्तन में रखा पानी भी शरीर को प्रभावित करता है।
पीतल के बर्तन में पानी पीने से हमें निम्नलिखित 13 स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्राप्त होते हैं।
1. पीतल के बर्तन में पानी पीने से खून की कमी होती है दूर
पीतल के बर्तन में पानी पीने से क्या फायदा होता है इस संदर्भ में शरीर में खून की मात्रा का बढ़ना एक महत्वपूर्ण लाभ है।
पीतल के बर्तन में पानी पीने से खून की कमी को दूर किया जा सकता है।
2. संक्रमण (Infection) को खत्म करने में मदद करता है पीतल के बर्तन में रखा पानी
जब बात आती है कि पानी पीने के लिए कौन सा बर्तन अच्छा है, तो पीतल के बर्तन में पानी पीने का सुझाव इसलिए भी दिया जाता है क्योंकि यह शरीर से संक्रमण खत्म करने में मददगार साबित होता है।
पीतल के बर्तन में रखा पानी पीने से त्वचा व पेट संबधी संक्रमण को दूर करने में मदद मिलती है।
3. पीतल के बर्तन में रखा पानी होता है प्राकृतिक रूप से शुद्ध
कई बार हमारे मन में सवाल उठता है कि क्या पीतल के बर्तन में पानी पीना सही है ?
पीतल के बर्तन में रखा पानी पीना सेहत के लिए बिल्कुल सही है। पीतल के बर्तन में रखा पानी तांबे व मिट्टी के बर्तन में रखे पानी की तरह ही प्राकृतिक तौर पर शुद्ध होता है।
4. भोजन पचाने में मदद करता है पीतल के बर्तन में पानी पीना
यदि आप दिनभर पीतल के बर्तन में रखा पानी पीते हैं तो आपका पाचन तंत्र बेहतर होने लगेगा।
पीतल के बर्तन में रखा हुआ पानी हमारे पाचन तंत्र को सही कर जल्दी खाना पचाने में मदद करता है।
5. एंटी- एजिंग प्रोपर्टी (Anti-aging Property) के रूप में कार्य करता है पीतल के बर्तन में रखा पानी
यदि आपने मन में कभी भी ये सवाल आये कि पीतल के बर्तन में पानी पीना चाहिए या नहीं तो यह फायदा आपके हर संशय को खत्म कर देगा।
पीतल के बर्तन में रखे हुए पानी को एंटी-एजिंग प्रोपर्टी के रूप में भी जाना जाता है। अर्थात पीतल के बर्तन में पानी पीने से हम जल्दी बूढ़े नहीं होते हैं। 🙂
6. खून के संचार (Blood Pressure) को संतुलित करने में मदद करता है पीतल के बर्तन में पानी पीना
यह जानकर हम हैरान हो जाते हैं कि पीतल के बर्तन में पानी पीने के कितने लाभ हैं।
जो लोग रोज पीतल के बर्तन में पानी पीते हैं उनका रक्त संचार धीरे- धीरे सही होने लगता है। Blood Pressure की बीमारी से जूझ रहे लोगों को पीतल के बर्तन में रखा हुआ पानी पीना चाहिए।
7. पीतल के बर्तन में पानी पीना होता है थायरॉइड संतुलित करने में सहायक
उपरोक्त फायदों के साथ-साथ एक और फायदा जो पीतल के बर्तन में पानी पीने से मिलता है वह है थायरॉइड को संतुलित करना।
पीतल के बर्तन में पानी पीने से थायरॉइड ग्रंथियां सही होने लगती है।
8. पीतल के बर्तन में पानी पीने से मिलती है वजन कम करने में मदद
उपरोक्त लाभ जानने के बाद भी क्या आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या पीतल के बर्तन में पानी पीना सेहत के लिए लाभदायक है? यदि हां तो चलिए एक और फायदा पीतल के बर्तन में पानी पीने का आपको बता देते हैं।
पीतल के बर्तन में पानी पीने से प्राकृतिक तौर पर वजन कम करने में सहायता मिलती है। यदि आप ज्यादा वजन की समस्या से दो-चार हो रहे हैं तो आज ही पीतल के बर्तन में पानी पीना शुरू करें।
9. शरीर में ऊर्जा का संचार कर रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है पीतल के बर्तन में रखा पानी
पीतल के बर्तन में पानी क्यों पीना चाहिए इस संदर्भ में यह एक और महत्वपूर्ण लाभ है जो हमें पीतल के बर्तन में पानी पीने से मिलता है।
रोज पीतल के बर्तन में पानी पीने से शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है व शरीर में ऊर्जा का संचार होता है।
10. खून को साफ करने के काम आता है पीतल के बर्तन में पानी पीना
पीतल के बर्तन में पानी पीने से सिर्फ खून बढ़ता ही नहीं है बल्कि साफ भी होता है।
पीतल के बर्तन में रखा पानी पीने से खून से विशैले तत्व दूर होते हैं चमकदार त्वचा का भी एक कारण होता है।
11. पेट व सीने की जलन को सही करता है पीतल के बर्तन में पानी पीना
पीतल के बर्तन में पानी पीने के लाभ में एक अन्य लाभ है पेट व सीने की जलन का सही होना।
पीतल के बर्तन में रखा पानी पीने से पेट व सीने की जलन सही हो जाती है। चूंकि पीतल के बर्तन में रखा पानी अपच को सही करके पाचन तंत्र को दूरुस्त करने के काम आता है, अतः यह पेट की अन्य समस्याओं को भी दूर करने में मदद करता है।
12. चोट को जल्दी भरने में मदद करता है पीतल के बर्तन में पीया गया पानी
पीतल के बर्तन में पानी पीने का एक और फायदा है घाव का जल्दी भरना।
जल्दी आपको कहीं चोट लग गयी है तो आपको पीतल के बर्तन में पानी पीना चाहिए। पीतल बर्तन में पानी पीने के चोट जल्दी सही हो जाती है।
13. पीतल के बर्तन में पानी पीना करता है कमजोर गुरू को मजबूत
जो लोग यह जानना चाहते हैं कि वास्तुशास्त्र के अनुसार कौन से बर्तन में पानी पीना चाहिए, उन्हें भी पीतल के बर्तन में पानी पीने की सलाह दी जाती है।
ऐसा बताया जाता है कि पीतल के बर्तन में पानी पीने से कमजोर गुरू मजबूत होता है। जिन लोगों की कुंड़ली में गुरू ग्रह कमजोर होता है उन्हें अक्सर पीतल के बर्तन में पानी पीने की सलाह दी जाती है।
इस लेख में हमने जाना कि पीतल के बर्तन में पानी पीने के कितने फायदे हैं। यदि पीतल के बर्तन में पानी पीने के फायदे के संबंध में आपके कोई सवाल या सुझाव हों तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें।
हमें आपके विचारों का इंतजार रहेगा।
मेरा नाम सोनम सैनी है। मैं इस मंच – ‘मेरी पाकशाला’ की संस्थापिका हूँ। रसोई कला से सम्बंधित कोई भी जानकारी आप तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है। मैं एक प्रकाशित लेखिका व गीतकार भी हूँ।